नमस्कार दोस्तो आज हम इस पोस्ट मैं Hindi Image to text convert सीखेंगे| इसके लिए हमें Hindi
Image to Text Converter की जरूरत पड़ेगी| Hindi Image
to Text converting की प्रक्रिया तब हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होती है जब हमारे पास कोई प्रिंट किया हुआ पेपर, बूक, नोट्स, आदि
होते है जिसमे करेक्शन करना है या उसे कॉपी करना है

तो ऐसी स्थिति
में यदि हम नही जानते है की उस फोटो से टेक्स्ट को कैसे निकाले तो हम उस प्रिंटेड पेपर को वापस टाइप
करते है जिसमे काफी समय और मेहनत लगती है| कोई भी व्यक्ति यह काम नही करना चाहेगा लेकिन उनके पास कोई और
समाधान नही होता है लेकिन अब आपके पास इसका 100 प्रतिशत समाधान है|
तो चलिय ओर जानते है की केसे हम बिना समय गवाये Hindi Image को text convert ( बदल ) सकते है
स्टेप 1. सबसे
पहले अपने मोबाइल मे Play Store ओपन करके
सर्च करे Hindi OCR जेसा की आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है
अब HINDI OCR को instal
करे
स्टेप 2. अब
hindi ocr को ओपन करे अब आपके सामने एक कैमरा
खुल जायेगा जिसमे जिस बूक ,नोट्स , को हिन्दी
Text मे कन्वर्ट करना है उसकी pic लेनी
है उसके बाद आपके द्वारा ली गई pic (फोटो) Crop मोड मे आ जायेगी अब आपको उसे अपने हिसाब से crop कर लेना
है ओर pro पे क्लिक करना है
अब आपके सामने
image के Text आ जायेंगे
जिन्हे आप edit भी कर सकते है ओर कॉपी , शयेर भी कर सकते है जेसा की आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है
मे आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी
अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होतो पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ
शेयर जरूर करे
यदि आपको कोई समस्या है तो मुझसे संपर्क करें मैं आपके ईमेल का जवाब जरूर दूंगा
मेने आप को Easy तरीके से पोस्ट मे बताया है लेकिन यदि आप कुछ व्यक्तिगत सलाह चाहते हैंतो कृपया किसी भी समय मुझसे संपर्क करने में संकोच न करें ब्लॉगिंग मेरा जुनून है, और मैं आपके साथ इसके बारे में बात करना पसंद करूंगा
very good knowledge bhanje
ReplyDelete