HAPPY DIWALI QUOTES WISHES &
MESSAGES
Happy Diwali Shayari, Status, Images, SMS | Diwali
Wishes Hindi See what you can use. If
you like these unique Shayari, you can share them with your family,
friends. Share on Facebook, Twitter, Instagram and so on. Have fun at
this festival, happy Diwali in advance.
दिवाली में आपके यहां
धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में
शांति का वास हो।
हैप्पी दीपावली!
रंगोली के रंगो की तरह जीवन में आपके रंग भर जाये, जो भी आप चाहे दिल से दुआ है वो आपको इस दिवाली मिल जाये. हैप्पी दिवाली
सोने और चांदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो, सेहत भी रहे अछि चेहरे पे लाली हो, हस्ते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो!
हैप्पी दिवाली
सोने का रथ
चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई
खुशी और खुशिया होंगी दीवाली में
इस दीवाली को हम
मनाएंगे तेरे प्यार में
तुम बस आ जाना जल्दी
हम दीया जलायेंगें
तेरे इंतज़ार में
आज दीपावली मनाने से
पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे
चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं.
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी
पूरे ईमान
सब हसरतें पूरी हो
आपकी
और आप मुस्कराएं
दिलों जान से
हैप्पी दीपावली
मिट्टी की
भी कीमत बढ़ जाती है पटाखों के धुएँ में
दुनियागाँव
की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है ..Happy Diwali
होली रंगे
सबको एक रंग में,
दिलों की
कड़वाहट मिटाए ईद!
पर इस
रोशनी के त्योहार में
मैं तो बस
चाहूँ, तेरी दीद
शुभ
दीपावली
दीवाली की
शाम तेरा इंतज़ार रहेगा
मेरा दिल
बेक़रार रहेगा
देखलू बस
तुम को
तभी मेरा
दीवाली का त्यौहार रहेगा
दीपावली
आये, रंगी रंगोली, दिप जलाये, धूम धड़ाका
छोड़ा फटका, जली फुलझड़ियां, सबको भाए
हैप्पी
दीपावली
होंठों पे
हँसी,आँखों में ख़ुशी
ग़म का कहीं
नाम ना हो
ये दीपावली
लाये आपकी ज़िन्दगी में इतनी खुशियां
जिसकी कभी
शाम न हो
दीपावली के
शुभ अवसर पर याद आपकी आए, शब्द शब्द
जोड़ कर देता तुम्हे बधाई. Happy Diwali
Diwali Wishes Hindi
पटाखों की
आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की
रोशनी अपनों का प्यार
मुबारक हो
आपको दीपावली का त्योहार
हैप्पी
दीपावली
रंगोली के
रंग जेसे
भर जाये
रंग तुम्हारी जिन्दगी में.
रौशनी होती
है दीवाली पर जितनी
उतनी
खुशिया हो तुम्हारे जीवन में..
मुस्कुराते
हँसते दीप तुम जलाओ
जीवन में
नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द
अपने भूल कर
सबको गले
लगना…
आपको दीपावली
की शुभकामनाये…
आजसे आपके
यहाँ धन की बरसात हो
माँ
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का
नाश हो
हर दिल पे
आपका राज हो
उन्नति का
सर पे ताज हो.. हैप्पी
दीपावली.....
Nice
ReplyDelete