bad news for Reliance Jio users
नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे JIO के बारे मे मोबाइल पर मुफ्त में बातचीत (कॉल) का दौर अब खत्म होने की
शुरुआत हो गई है। रिलायंस जियो उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल
करने पर शुल्क लेगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इससे आपका जियो रिचार्ज और प्लान पहले से
थोड़ा महंगा हो जाएगा।
बयान के मुताबिक इसके लिए उपभोक्ताओं को कूपन लेना होगा
जिसकी शुरुआती कीमत 10 रुपये है। दूरसंचार बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले
दिनों में अब दूसरी कंपनियां भी कॉल के लिए शुल्क लेने की शुरुआत कर सकती हैं। अब
से JIO 6 पैसे मिनिट के हिसाब से लेगा कॉल चार्ज अब
जियो से Other नेटवर्क पे कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति
मिनिट के हिसाब से देना होगा
New Calling प्लान कुछ
इस तरह से होंगे
कूपन मूल्य (RS) (मिनट)
मुफ्त डाटा (GB)
10 124 01
20 249 2
50 656 5
100 1,362 10
10 124 01
20 249 2
50 656 5
100 1,362 10
(मूल्य रुपये, अवधि मिनट और डाटा जीबी में)
मे आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी
अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होतो पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ
शेयर जरूर करे
यदि आपको कोई समस्या है तो मुझसे संपर्क करें मैं आपके ईमेल का जवाब जरूर दूंगा
मेने आप को Easy तरीके से पोस्ट मे बताया है लेकिन यदि आप कुछ व्यक्तिगत सलाह चाहते हैंतो कृपया किसी भी समय मुझसे संपर्क करने में संकोच न करें ब्लॉगिंग मेरा जुनून है, और मैं आपके साथ इसके बारे में बात करना पसंद करूंगा
Comments
Post a Comment