अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आप किसी दूसरे मोबाइल से भी
अपने मोबाइल का पता लगा सकते है। तो जानते है Chori Hue
Mobile Ko Kaise Dhunde
बसे पहले आपको किसी दूसरे स्मार्टफोन में Android
Device Manager डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले। जेसा की आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है
आपको अपने उसी गूगल अकाउंट से Sign
In करना है जिसे आप अपने चोरी हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे अब
यहाँ आपको अपने फ़ोन का मॉडल नाम दिखाई देगा। बस अब आप देख सकते है की आपका मोबाइल
किस लोकेशन में है। और यह भी पता चल जाएगा की फोन कितनी दूरी पर है। तो इस एप्प की
मदद से आप अपने फोन की लोकेशन पता कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपका फोन ऑन होना चाहिए, फोन में इंटरनेट ऑन होना चाहिए और साथ ही उसकी Gps भी ऑन होना चाहिए। अगर ये सभी चीजें ऑन है तो ही आप अपने चोरी हुए फोन को लोकेट कर सकते हो।
गूगल आपके फोन को Trake कर लेगा। उसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल का मॉडल नंबर आ जाएगा।
लेकिन इसके लिए आपका फोन ऑन होना चाहिए, फोन में इंटरनेट ऑन होना चाहिए और साथ ही उसकी Gps भी ऑन होना चाहिए। अगर ये सभी चीजें ऑन है तो ही आप अपने चोरी हुए फोन को लोकेट कर सकते हो।
गूगल आपके फोन को Trake कर लेगा। उसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल का मॉडल नंबर आ जाएगा।
मॉडल नंबर देखने के बाद आप लॉक पर क्लिक करे।
अब
एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको कुछ Details Enter करना है।
इसमें
अपना New Password Enter करे।
अब
पासवर्ड को Confirm करे।
अब अलर्ट मैसेज Type करे।
अलर्ट मैसेज यानि जिसे भी आपका फोन मिलेगा उससे आप क्या कहना चाहते है या Call करने के लिए Request डाल सकते
हो यह मैसेज फ़ोन की स्क्रीन पर Show होगा।
अब Last में पूरी Step करने के
बाद Lock बटन पर क्लिक करे। तो इस तरह से आप अपने
खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल पर Lock लगा सकते
है। और मोबाइल नंबर भी Add कर सकते है। जिससे आपका फोन जिसके पास
होगा वो आपको वापस कर देगा।
Comments
Post a Comment