Navratri 2019
नवरात्रि
के पहले दिन यानि 29 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का
शुभ संयोग बन रहा है। नवरात्रि नौ दिनों तक मनाया जाने वाला पर्व है। परंतु कई बार
किसी तिथि का क्षय हो जाने के कारण नवरात्रि कम दिनों का हो जाता है।
नवरात्रि 29 सितंबर, रविवार
से शुरू हो रही है। आश्विन प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक नवरात्रि है।
इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। प्रतिपदा तिथि यानी 29 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है। इसी दिन कलश स्थापना के साथ
देवी शैलपुत्री की पूजा भी होगी। फिर इसके बाद क्रमशः ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता,
कत्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी
और सिद्धिदात्री की पूजा होगी। 06 अक्टूबर को महाअष्टमी और 07
अक्टूबर को महानवमी पड़ेगी। इसके बाद 08 अक्टूबर
को विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन होगा।
नवरात्रि
शुभ मुहूर्त: (shardiya Navratri, Date and Time, Muhurt)
नवरात्रि के पहले दिन यानि 29 सितंबर को
सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का शुभ संयोग बन रहा है। इसलिए ऐसा माना जा रहा
है कि इस बार घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त की अवधि लंबी रहेगी। हिंदू पंचांग के मुताबिक
सुबह के समय घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 12 बजकर 20 मिनट
तक रहेगा। इसके बाद दोपहर के समय 1 बजकर 45 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट
तक रहेगा। फिर शाम के समय घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 6 बजकर
15 मिनट से लेकर 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।
Comments
Post a Comment